India Vs England 5th Test: Virat Kohli can do these 3 big changes in Oval Test | वनइंडिया हिंदी

2018-09-05 116

Team India has lost an away series once again after South africa Tour. Currently, India's Test cricket has gone down in Overseas tour. Team India has lost everywhere outside Asia and is happening Repeatedly. As this team has not been able to deliver even after repeated attempts, its time for an overhaul. Kohli and Company should begin this process of overhauling their team with the 5th Test. Let us take a look at the changes Indian team should make. #INDvsENG5thTest, #prithvishaw, #ravindrajadeja


चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया अब मेजबान इंग्लैंड के साथ केनिंगटन ओवल में भिड़ेंगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच है. भारत इस समय सीरीज हर चुकी है. फिर भी कोहली सेना जीत के साथ इंग्लैंड दौरे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी. आपको बता दें, पिछले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे से भी खराब रहा. कप्तान कोहली, पुजारा और रहाणे को छोड़ दिया जाए. तो किसी भी बल्लेबाज ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में हो सकता है कप्तान विराट कोहली हमेशा की तरह एक बार फिर टीम में फेरबदल करें. आइये आपको बताते हैं वो तीन बड़े बदलाव जो ओवल टेस्ट में देखे जा सकते हैं.